॥ श्री गणेशाय नम: ॥ सच्चासाबु साबु-पापड Sachamoti Sago Appalam

सच्चासाबु
एक उत्कृष्ट भारतीय उत्पादन

सच्चामोती

सच्चासाबु लोगो
सच्चासाबु साबु-पापड

Sachasabu Sago Appalam

Sachasabu Sabu Papad Packet 480g

प्रियजन, आपका सच्चासाबु की हिन्दी वेबसाईट पर हार्दिक स्वागत है । हमारे उत्पादनों को आपने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिये हम आपके हृदय से आभारी हैं और भविष्य में भी इसी सँरक्षण की कामना करते हैं । आप लोगों के प्यार और प्रोत्साहन के कारण ही , हम नइ-नइ ऊँचाइयों को छू पा रहे हैं ।

विशेषता :
छीले हुए कसावा-कँद के शूद्ध सत्व से साबु ट्रेड द्वारा कुटीर उद्योग में भारतीय महिलाओं द्वारा अत्यधिक सफाई व प्रेम से बनाये गये "सच्चासाबु" साबु-पापड आज सिर्फ अपने देश में ही नही, बल्कि विदेशों में भी हर उम्र के लोगों की खास पसन्द बन चुका है । इसके निर्माण में कँद के दूध के अलावा सिर्फ अल्प मात्रा में नमक का प्रयोग होता है, अत: व्रत-उपवास में भी इसे नि:संकोच खाया जा सकता है । "सच्चासाबु" साबु-पापड तुरंत तल कर खाने के लिये तैयार पैकेट में मिलता है । वैज्ञानिकों ने तो सामान्यतया इसकी शेल्फ-लाइफ 24 महीने तय की है, किन्तु प्रयोग में लाने पर देखा गया है कि इसमें पाँच-छ वर्षों में भी कुछ बिगाड नही आता, बस थोडी देर इन्हे खोल कर धूप मे सुखा दीजिये और फिर तल कर आराम से इसके बेहतरीन स्वाद का लुत्फ उठायें ।

पैकिंग विवरण :
सच्चासाबु साबु-पापड 12 (बारह) किलो नेट सुँदर कार्डबोर्ड कार्टून मे उपलब्ध है, जिसमें 480 (चार सौ अस्सी) ग्राम के 25 (पच्चीस) पैकेट रहते हैं । उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये हर 480 ग्राम के पैकेट में 80 (अस्सी ) ग्राम के 6 (छ) पैकेट रहते हैं ।

यहाँ साबुजी.कॉम में साबु ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, सेलम के अापके मनपसँद विश्वसनीय "सच्चासाबु तथा अल्पाहार" ब्राँड के सभी उत्पादनों के बारे में जैसे उत्पादन, विशेषतायें, पैकिंग, उपयोग आदि की सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया है । वर्षों से आपके प्यार और सुझावों पर विशेष ध्यान देने के फलस्वरूप ही "साबु ट्रेड" आज इतना आगे बढ पाया है । आपके बेहतरीन सुझावों की हमें सदा प्रतीक्षा रहती है । कृपया अपने सुझाव -संदेश हमें भेजें, ताकि हम और भी अच्छी तरह अापकी सेवा करते रह सकें ।

अधिक जानकारी के लिये आप हमारे इमेल पर मेल कर सकते हैं या हमारे सम्पर्क पेज पर क्लिक कर सम्पर्क कर सकते हैं ।धन्यवाद .....
FOLLOW US:
follow me on Twitter
follow me on facebook follow me on google plus